हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शनिवार को प्लेसमेंट सेल के तहत कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने कहा कि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हर वर्ष कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाता है। साथ ही खासी संख्या में प्रशिक्षु विषयवार शिक्षक के रूप में चयनित होते रहे हैं। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज एस.एस.मैती ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों की पहली पसंद इस महाविद्यालय के प्रशिक्षु हैं। साक्षात्कार में प्रशिक्षुओं ने यह साबित भी किया है। कैंपस सलेक्शन में एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल चरही, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल अमृतनगर, कैंब्रिज हाई स्कूल इचाक, मा...