मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं अवैध निर्माण का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। लोगों ने गौतम बुद्ध पार्क बचाने हेतु हस्ताक्षर किए। गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की नगर निगम अधिकारियों से अपील की गई। अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में स्पष्ट लिखा है कि सार्वजनिक पार्क में किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद नगर निगम गौतम बुद्ध पार्क में अवैध निर्माण करा रहा है। यदि 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आंदोलन में बौद्ध जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विमल कुमार धीर, जाति मुक...