अमरोहा, जुलाई 8 -- आदमपुर-रहरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरोह के सभी सदस्य गौतम बुद्ध नगर में कबाड़ का काम करते हैं। पुलिस ने कब्जे से चोरी किया गया सामान व कार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती तीन जुलाई की रात रहरा-गंवा रोड पर चौराहे के नजदीक दुकान में नकब लगाकर इनवर्टर-बैटरी व अन्य सामान चोरी हुआ था। इसके पहले 26 जून की रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर में चीनी मिल के पास से एक मकान से बैटरे आदि सामान चोरी हुआ था। 24 जून की रात छपना के एक विद्यालय से बैटरे, पंखे व इनवर्टर आदि सामान चोरी हुआ था। आदमपुर पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी। इस दौरान पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध कार के बारे में पता लगा। कार के नंबर के आधार पर पुलिस गैंग तक पहुंच...