नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की विशेष अनुसंधान शाखा ने जून में लखनऊ के बाद छापेमारी में सबसे अधिक कर चोरी पकड़ी है। विभाग ने 20 कारोबार स्थल में छापेमारी से 34 करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी जमा करवाया है। विभाग ने इस कार्रवाई की जानकारी जारी की है। जून में प्रदेश में राजस्व प्राप्ति में सबसे ऊपर लखनऊ रहा है। इसमें लखनऊ जोन एक ने 35 छापेमारी में 59.72 करोड़ रुपये कर वसूला है। लखनऊ जोन दो ने 16 स्थानों पर छापेमारी में 4.34 करोड़ रुपये कर प्राप्त किया है। मई में गौतमबुद्ध नगर ने 24 स्थानों पर छापेमारी में 11.63 करोड़ रुपये कर जमा कराया था। यह पूरे प्रदेश में सर्वाधिक था। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर से मिली जानकारी के मुताबिक रेकी, दस्तावेजों की जांच और आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से जीएसटी चो...