हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं में से कई फील्ड में फुटबॉल खेल रहा था, तो कोई भगवान बुद्ध की मूर्ति के आगे नतमस्तक था। कोई लाइब्रेरी में पुस्तकों का अवलोकन कर रहा था, तो कोई प्राचार्य और शिक्षकों के पांव छू रहा था। ऐसा लग रहा था कि वहीं पुराने दौर में प्रशिक्षु आ गए हैं और यहां गुजारे पल-पल की स्मृतियां जेहन में कौंध रही हैं। प्राचार्या डॉ वसुंधरा कुमारी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सत्र 2008-09 से 2021-23 के कई पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं ने इस कॉलेज में बिताए अपने अनुभव बयां किए। सभी ने कहा कि यहां सीखे अनुशासन,अध्यापन के गुर आज जीवन में आगे बढ़ने में काफी काम आ रहे हैं। पूर्ववर्ती प्रशिक्षु...