हजारीबाग, नवम्बर 11 -- हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रशिक्षुओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षु प्रभाकर कुमार प्रथम, नेहा वर्मा द्वितीय और ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सितंबर 2008 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अनुरंजन कुमार, डीएलएड के एचओडी डॉ गुलशन कुमार, सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार, जगेश्वर रजक, संदीप खलखो, कुमारी अंजलि, रचना कुमारी, वर्षा कुमारी, डॉ मीरा कुमारी, दिलीप कुमार यादव, प्रवीण कुमार रवि, गायत्री कुमारी, सुष्मिता घोषाल, दीपिका कुमारी सिंह, सुमन कुमारी आ...