हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में 14 अप्रैल को 134वीं जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर याद किए गए। विवेकानंद सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी समेत सभी सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तरकर्मियों और प्रशिक्षुओं ने आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर प्राचार्या ने उनकी जीवनी बताते हुए कहा कि बाबा साहेब आधुनिक भारत के निर्माता, संविधान शिल्पी और प्रख्यात समाज सुधारक थे। उन्होंने न सिर्फ दलितों, बल्कि हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित वृत्तचित्र दिखाया गया। बाद में प्रशिक्षुओं के बीच डॉक्युमेंट्री रिपोर्ट राइटिंग कराई गई। इसमें मुस्कान अंसारी ने बाजी मारी। दूसर...