हजारीबाग, अप्रैल 4 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। विश्व स्वास्थ्य दिवस के पूर्व गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को रैली निकाल ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षुओं ने खपरियावां और नवादा में नुक्कड़ नाटक कर वहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य और योग के महत्व को समझाया। साथ ही करो योग, रहो निरोग., स्वस्थ जीवन, खुशहाल जीवन., स्वस्थ रहोगे, तो सब कुछ पा लोगे., नियमित व्यायाम, तो स्वस्थ शरीर.आदि नारे बुलंद कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने गांव के चौपाल पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के गुर बताए। साथ ही योग और विभिन्न आसन तथा उसके मिलने वाले शारीरिक लाभ से लोगों को अवगत कराया। प्रशिक्षु हाथों में श्...