हजारीबाग, नवम्बर 25 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने डीएलएड में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस सत्र के सभी प्रशिक्षुओं ने डिस्टिंकशन के साथ परीक्षा पास किया है। सभी को 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। राकेश कुमार शर्मा ने 87.92 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज टॉपर बना। प्रिति कुमारी ने 87.64 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा तथा नपम्रता कुमारी ने 85.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रही। खुश्बू कुमारी ने 84.86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में चौथा स्थान पाने में सफल रही। अभिषेक कुमार शर्मा एवं फातमा खातुन ने 84.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवां स्थान पर रहे। अभिनव कुमार एवं अभिषेक कुमार ने 84.42 प्रतिशत अंक के साथ छठा, सुशील कुमार यादव न...