बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में विधायक कुंदन कुमार ने तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं एक नाट्यकला मंच का शिलान्यास किया। योजना एवं विकास विभाग के मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में लगभग 26 लाख की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन किया गया। वहीं बेगूसराय प्रखंड की खम्हार पंचायत स्थित गौतम धाम मंदिर परिसर में नाट्य कला मंच का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 14 लाख 93 हजार रुपए खर्च किये जाएंगे। बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत नीमा पंचायत में बालो शाह खेत से सिरसिया ढाला तक आठ लाख 78 हजार 300 रुपए की लागत वाली पीसीसी सड़क, जीनेदपुर वार्ड संख्या-05 में मनोज सिंह के घर से चांदपुरा सड़क तक आठ लाख छह हजार 300 रुपए की लागत वाली पीसीसी सड़क व च...