नई दिल्ली, अगस्त 5 -- इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज तो नहीं जीत सकी, मगर ड्रॉ कराना भी नवनियुक्त कप्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद किसी को भी भारतीय टीम से ऐसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, हालांकि सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ की। हालांकि इस सीरीज के बाद शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 5 बड़े सवाल है जिनके जवाब उन्हें जल्द ढूढने होंगे, नहीं तो WTC 2027 की साइकिल में उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारत को अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में खेलनी है। यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम अगला मैच कब और कहां खेलेगी? जानिए 2025 के हर मै...