नई दिल्ली, जून 19 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने बुधवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी लेकिन भारतीय टीम अपने संयोजन को लेकर दुविधा में है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में नंबर तीन को लेकर पूछे सवाल का सही जवाब नहीं दिया और मैच के दिन निर्णय लेने की बात कही। हालांकि उन्होंने बताया कि चौथे नंबर पर वह खुद बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। पहले टेस्ट में भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज के बारे में पूछने पर शुभमन गिल ने कहा, ''हम इंतजार कर रहे हैं। ये समर अन्य इंग्लिश समर की तुलना में अलग है और ये थोड़ा सूखा रहा है। इसलिए मैं अंतिम संयोजन बनाने से पहले एक आखिरी बार विकेट को देखना चाहता हूं। साई सुदर्शन और करुण नाय...