नई दिल्ली, जून 15 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड से भारत वापस आ गए हैं, क्योंकि उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। उनको दिल का दौरा पड़ा था। ऐसे में वह अपनी मां की देखभाल और इलाज के लिए भारत आ गए। ऐसे में कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगेगा, लेकिन ऐसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई होने नहीं देगी। यही कारण है कि अब टीम इंडिया की तैयारियों में जान डालने के लिए वीवीएस लक्ष्मण उपलब्ध होंगे और वे तब तक टीम के साथ रहेंगे, जब तक गौतम गंभीर की वापसी नहीं हो जाती। दरअसल, 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और गौतम गंभीर के 17 या 18 जून को इंग्लैंड लौटने की योजना है। इस दौरान टीम के मुख्य कोच के उपलब्ध नहीं रहने पर वीवीएस लक्ष्मण टीम को टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करेंगे। रेवस...