नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। उनकी कोचिंग में भारत ने घर पर पिछली तीन में से दो टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया है। हालांकि, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है और कहा है कि खिलाड़ियों जिम्मेदारी नहीं ली। ऐसे में आलोचक कोच पर दोष लगा रहे हैं। अश्विन ने ये भी कहा कि गंभीर उनके रिश्तेदार नहीं हैं। उन्होंने भी गलतियां की हैं, लेकिन बात यहां जिम्मेदारी की है। गुवाहटी टेस्ट मैच में जैसे ही टीम इंडिया को हार मिली। उसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात की दलील देने लगे कि टेस्ट फॉर्मेट से गौतम गंभीर को कोचिंग से बर्खास्त किया जाए। अश्विन ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम म...