नई दिल्ली, मार्च 6 -- महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अनुरोध किया है कि पावरप्ले में उनको अल्ट्रा अटैकिंग अप्रोच से पीछे हटकर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचना चाहिए। गावस्कर का ये कमेंट उस समय आया है, जब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के इंटेंट को डिफेंड किया था और कहा था हम औसत या रन नहीं देखते, बल्कि इंटेंट देखते हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में है और हर किसी को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलें। गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ड्रेसिंग रूम रोहित शर्मा को आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि टॉप पर अपनी धमाकेदार शुरुआत से पैदा होने वाले इम्पैक्ट के आधार पर आंकता है। हालांकि, इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि रोहित को अपने दृष...