नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि भारत की इस टेस्ट टीम की विचारधारा क्या होगी। गौतम गंभीर काफी समय से टेस्ट टीम को लेकर आलोचना झेल रहे थे, लेकिन नई टीम से जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने निकलवाया है, उसके लिए उनकी तारीफ बनती है। एक तरह से कहा जाए तो इस दौरे ने गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग से संदेह के बादल हटा दिए हैं। गंभीर ने कहा कि इस टेस्ट की विचारधारा है कि यह एक टीम है, न कि व्यक्ति विशेष आधारित टीम। इंग्लैंड में जाकर भारत ने 2-2 से टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराया है, जिसमें सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा है। गौतम गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा अपनी वेबसाइट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है, "यही इस टेस्ट टीम की विचारधारा होगी - जहां यह व्यक्ति विशेष केंद्रित नहीं होगा, यह टीम के बारे में होगा। जिस तरह से लड़कों ने सं...