मुंबई, अक्टूबर 7 -- स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने कहा है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम में ऐसी मानसिकता भरी है जिसमें हार और औसत दर्जे के प्रदर्शन के लिए कोई जगह नहीं बचती। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में भी गंभीर के साथ काम कर चुके चक्रवर्ती ने मंगलवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार से इतर पत्रकारों से कहा, ''मैं उनके साथ आईपीएल में काम कर चुका हूं और हम 2024 में जीते थे। मेरे लिए कुछ नया नहीं है क्योंकि मैं उनके साथ काम कर चुका हूं।'' उन्होंने कहा, ''मैं उनके बारे में यह कह सकता हूं कि वह टीम को इस तरीके से तैयार करते हैं जिसमें हारने का विकल्प नहीं होता। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और मैदान पर सब कुछ झोंक देना है। उसके बाद जो होगा, वह होगा।'' उन्होंने कहा ,''जब वह होते हैं तो औसत प्रदर्शन नहीं चलता। यह मेरा...