नई दिल्ली, मई 7 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी पर सवाल उठाए जाने को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मार्च में न्यूजीलैंड को फाइनल में 8 विकेट से हराकर यह आईसीसी खिताब जीता था। इस जीत पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया था। गावस्कर ने इसके बाद स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में पूछा कि क्या गंभीर अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलेंगे, जिन्होंने सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों से अधिक राशि लेने से इनकार कर दिया था। बता दें, 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा उन्हें दिए जाने वाले अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपये लेने से इनकार कर दिया था और उन्होंने अपने...