नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में जगह मिली है। हालांकि, रोहित शर्मा से टीम की कप्तानी छीन ली गई है। रोहित और विराट दोनों का मन है कि वे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलें, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनसे आगे बढ़ने का मन बना रहा है। एक बार फिर से ऐसा ही बयान टीम इंडिया के अहम सदस्य की ओर से आया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित और विराट को लेकर कहा है कि अभी वर्ल्ड कप के बारे में वे नहीं सोच रहे। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार 14 अक्टूबर को दिल्ली टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वर्ल्ड कप 2027 अभी ढाई साल दूर है। अभी महत्वपूर्ण ये बात है कि हम वर्तमान में हैं। वे दोनों (रोहित शर्मा और विराट कोहली) क्वालिटी प्लेयर हैं। उम्मीद है...