नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। ईडन गार्डन्स की पिच की भी खूब आलोचना हो रही है। हालांकि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को पिच में कोई गड़बड़ी नहीं दिखती और उन्होंने माना है कि पिच बिल्कुल वैसी थी, जैसी उन्होंने मांग की थी। गंभीर के मुख्य कोच रहते हुए भारत को अपने घर में पिछले 6 टेस्ट मैच में 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से अब उनके ऊपर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बीच पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गंभीर का बचाव किया है। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'गौतम गंभीर को इस स्टेज पर बर्खास्त करने का कोई सवाल ही नहीं है। गौतम कोच के तौर पर और शुभमन ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की अच्छी बैटिंग पिच...