नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच, पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरे ई-मेल भेजने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गुजरात से धर दबोचा है। आरोपी युवक की पहचान 21 साल के जिग्नेश सिंह परमार के रूप में हुई है, जो कि इंजीनियरिंग का छात्र है। पुलिस जब उसकी तलाश करते हुए उस तक पहुंची तो उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रहने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी युवक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिग्नेश परमार ने 22 अप्रैल को एक संदिग्ध जीमेल अकाउंट से पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरे ईमेल भेजे थे, इसी दिन कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम देते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी। प...