नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर आने से उन्हें एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में सोचने में मदद मिली है। उन्होंने इस बदलाव का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिया और कहा कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भारत ने मंगलवार को दिल्ली में दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अहमदाबाद में पहले मैच में आठ विकेट लिए और 104 रन की पारी खेली थी। यह भी पढ़ें- पहली टेस्ट सीरीज जीत से गदगद कप्तान शुभमन गिल, फॉलोऑन देने का फिर किया बचाव जडेजा ने दूसरे मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ''मुझे लगता है कि ह...