नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उस समय हर किसी को चौंकाया जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को बाहर कर नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सुंदर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच पर हालांकि पहली पारी 29 और दूसरी पारी में 31 रन जरूर बनाए, मगर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सुंदर नंबर-3 की पोजिशन के लिए सही नहीं है और गौतम गंभीर को अपने इस फैसले पर विचार करने की जरूरत है। बता दें, पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह भी पढ़ें- भज्जी ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान मिलाया पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ! मचा हंगामा गांगुली, जो अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) के प्रेसिडेंट हैं, ने कहा कि सुंदर को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या न्यू...