नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पूर्व खिलाड़ियों अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली हार के बाद भारतीय टीम के रवैये, स्थिरता के अभाव और ऑलराउंडर्स पर अत्यधिक निर्भरता की आलोचना की है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट में 408 रन से हराया जो रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी हार है। कुंबले ने हेड कोच गौतम गंभीर की टीम में लगातार बदलाव की रणनीति पर भी सवाल उठाए, जिनके मार्गदर्शन में भारत को न्यूजीलैंड से पिछले साल 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली और अब 25 साल में पहली बार अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से टीम हारी है। कुंबले ने आधिकारिक प्रसारक से कहा, ''टेस्ट मैच में अलग मानसिकता की जरूरत होती है। इतने सारे ऑलराउंडर से काम नहीं चलता। बल्लेबाजी क्रम ...