नई दिल्ली, जून 25 -- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच पद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संभाला था। इसके बाद से भारतीय टीम ने करीब एक साल में 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में हेड कोच गौतम गंभीर थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन ही मुकाबले भारतीय टीम जीत पाई है। ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है, क्योंकि टीम पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंची और अब नए साइकल की शुरुआत भी बहुत खराब हुई है, जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम पांच विकेट से हारी। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ गौतम गंभीर ने हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। शुरुआत उनके हेड कोच करियर की दमदार रही, लेकिन इसके...