नई दिल्ली, जुलाई 4 -- एजबेस्टन में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा। कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। गिल ने अपनी 269 रनों पारी में 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल ने बताया कि वह पारी की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे क्योंकि वह बाउंड्री नहीं ढूंढ पा रहे थे। इसको लेकर उन्होंने कोच गौतम गंभीर ने सलाह दी और उनकी सलाह ने कप्तान का बेड़ा पार लगा दिया। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 77 के स्कोर पर 3 विकेट खो चुका है। भारत के पास अभी भी 510 रनों की बढ़त है। गिल ने याद किया कि कैसे वह अपनी पारी की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे और लगातार बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे। भारतीय कप्तान ने...