नई दिल्ली, फरवरी 11 -- टीम इंडिया ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन जिस तरह का बैटिंग ऑर्डर पहले दो मैचों में देखने को मिला है, उससे टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल खड़े हो गए हैं। ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल देखने को मिले। इसको लेकर हेड कोच का कहना है कि उनको फ्लेक्सबिलिटी चाहिए, लेकिन 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और पूर्व चीफ सिलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि गौतम गंभीर जो आप कर रहे हो, वह सही नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिस श्रीकांत ने गौतम गंभीर से कुछ कठिन सवाल पूछते हुए कहा, "श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए यह बहुत...