नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दवा भंडारण और वितरण से जुड़े एक मामले को रद्द कराने के लिए गौतम गंभीर ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फैबिफ्लू के कथित अनधिकृत भंडारण और वितरण से संबंधित मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें समन भी जारी किया है। हालांकि, दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग (डीडीसीडी) ने इसका विरोध किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और उनके फाउंडेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान फैबिफ्लू के कथित अनधिकृत भंडारण और वितरण से संबंधित मामले को रद्द करने के लिए याचिका दायर की। दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग ने इसका विरोध किया। विभाग ने कहा कि आरोपों की सत्यता निर्धारित करने के लिए मुकदमा चलाना जरूरी है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने पूर्व भाजपा सांसद की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। याचिका में ट्रायल कोर्ट...