जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बार फिर अधिकारियों की कमी हो गई है। जिले के दो अधिकारियों की पोस्टिंग डीटीओ के रूप में कर दी गई है। हालांकि उनकी जगह किसी अन्य अफसर की पोस्टिंग नहीं की गई है। धालभूम के भूमि सुधार उप समाहर्ता गौतम कुमार को पश्चिमी सिंहभूम और कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार की पोस्टिंग दुमका के डीटीओ के रूप में की गई है। इससे एक दिन मंगलवार को इन दोनों सहित राज्य के कुल 11 अधिकारियों की सेवा परिवहन विभाग को सौंपी गई थी। गौतम कुमार के तबादले और पोस्टिंग के कारण धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी और डीसीएलआर दोनों पद खाली हो गए हैं। जिले में पूर्व से आईटीडीए के परियोजना निदेशक और एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) का पद प्रभार में चल रहा है। एडीसी एडीएम और डीडीसी आईटीडीए के परियोजना निदेशक के प्रभार में हैं।

हिंदी ...