महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक-निचलौल मार्ग पर पड़री कला गांव के कब्रिस्तान के पास बुधवार की सुबह गड्ढे में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर उसके ही दोस्त को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसी मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने न्याय यात्रा निकालकर कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार की सुबह पड़री कला गांव के सिवान में गौतम गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में पड़ा मिला था। उसकी बाइक उसके पास ही पड़ी थी। इस मामले में शनिवार देर रात मृतक के बड़े भाई हरेंद्र गुप्ता ने थाना चौक में लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि गौतम की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना क्ष...