नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Gautam Adani News: अरबपति गौतम अडानी ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मैनेजमेंट में कुछ अहम पद को छोड़ दिया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि गौतम अडानी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से हट रहे हैं। इसके साथ ही, वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद से भी हट गए हैं। अब वह सिर्फ नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर में बिकवाली देखी गई और भाव 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। कम हो जाएगी सक्रियता नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की बात करें तो यह कंपनी के मैनेजमेंट में तो होता है लेकिन दिन-प्रतिदिन के कामकाज में शामिल नहीं होता है। यह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का प्रमुख होता है। कहने का मतलब है कि गौतम अडानी की सक्रियता अब अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक में कम रहेगी। वहीं, कंपनी ने मनीष केजरीवाल को 3 वर्ष की...