नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Gautam Adani News: अरबपति गौतम अडानी ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मैनेजमेंट में कुछ अहम पद को छोड़ दिया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि गौतम अडानी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से हट रहे हैं। इसके साथ ही, वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद से भी हट गए हैं। अब वह सिर्फ नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। इसके अलावा कंपनी ने मनीष केजरीवाल को 3 वर्ष की अवधि के लिए अपना अतिरिक्त नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की बात करें तो यह कंपनी के मैनेजमेंट में तो होता है लेकिन दिन-प्रतिदिन के कामकाज में शामिल नहीं होता है। यह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का प्रमुख होता है। कहने का मतलब है कि गौतम अडानी की सक्रियता अब अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक में कम रहेगी। खबर अपडेट हो रही है

हिंदी ...