गोड्डा, जून 25 -- गोड्डा । अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के 63वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को अदाणी पावर प्लांट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ से ज्यादायूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्त हजारों जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के सीबीओ प्रसून चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। रक्तदान अभियान को सफल बनाने के लिए प्लांट परिसर में तीन अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान केंद्र बनाए गए थे। सुबह 8 बजे से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें इन केंद्रों पर देखी गईं। खास बात यह रही कि इस शिविर में अदाणी समूह के कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे यह अभियान एक सामाजिक उत...