मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- हलिया। क्षेत्र के के चककोटार गांव में गुरुवार को सम्राट अशोक वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस बीपी अशोक ने भगवान बुद्ध एवं डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कराया। इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। महोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंचे पुरूष महिलाओं ने बौद्ध के विचारों को सुने। मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बादल सिंह पटेल ने कहा कि गौतम बुद्ध के विचार सामाजिक समरसता से ओतप्रोत थे। उन्होंने विश्व को शांति व अहिंसा का संदेश दिया। समाज को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है। मुख्यवक्ता पूर्व राज्य मंत्री डा. राकेश मौर्य ने...