ग्रेटर नोएडा, जुलाई 30 -- गौतमबुद्ध नगर के इतिहास में पहली बार जिलाधिकारी (डीएम) की कमान किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई है। जिलाधिकारी के रूप में मेधा रूपम आज यानी बुधवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार संभालेंगी। अब तक जिले में 25 डीएम रह चुके हैं। मेधा रूपम लगभग एक वर्ष ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ के रूप में कार्य कर चुकी हैं। बतौर एसीईओ मेधा रूपम 24 फरवरी 2023 से जून 2024 तक प्राधिकरण में तैनात रहीं। इस दौरान वह अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहती थीं। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक भूखंड आवंटन, शहर की सफाई व्यवस्था, पिंक शौचालय का निर्माण, प्राधिकरण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू करने में उनका काफी योगदान रहा। मेध...