लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, बहराइच व चन्दौली में प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं के लिए पैसेंजर कार प्रति यूनिट मानक शिथिल होंगे। इससे इन परियोजनाओं में तेजी आएगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। इससे इन क्षेत्रों में यातायात को और सुगम बनाया जा सकेगा। गौतमबु़द्धनगर में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6550.80 लाख रुपये लागत से फरीदाबाद ग्रेटर नोएडा वाया जसाना-मंझावली-अटटा गुजरान एकीकृत परिपथ (4 लेन) बनेगा। उन्नाव में 200.37 लाख रुपये की लागत से विकास खण्ड पुरवा कार्यालय को जोड़ने के लिए 0.690 किमी लम्बाई के दो लेन मार्ग का नवनिर्माण होगा। इसी प्रकार बहराइच ...