श्रावस्ती, सितम्बर 18 -- इकौना,संवाददाता। इकौना नगर में जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। गौतम नगर वार्ड में बरसात का पानी महीनों तक भरा रहता है। इसके कारण आना जाना दूभर हो जाता है। इस मार्ग से होकर ही लोग कई सरकारी कार्यालयों तक आते-जाते हैं। ऐसे में लोग परेशान हैं। इसके बावजूद अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। इकौना के गौतमनगर में केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, निरीक्षण भवन, बस स्टॉप, खंड विकास कार्यालय स्थित है। इसके साथ ही इसी वार्ड में ही महिला अस्पताल भी है। लेकिन गौतमनगर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। जलनिकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण बरसात होने पर पानी नहीं निकलता और सड़कों पर महीनों तक गंदा पानी भरा रहता है। पानी में बजबजाते कूड़े से दुर्गन्ध फैलाता रहता है। इसके कार...