दरभंगा, मई 9 -- जाले। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित महर्षि गौतम आश्रम (गौतम कुंड) में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गुरुवार को 7वां वार्षिकोत्सव भक्तिभाव के बीच में धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में साधु-संतों एवं भजन कीर्तन के गायकों एवं वैष्णवजनों ने लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक सह शिक्षक राढ़ी पश्चिमी पंचायत निवासी भवेश झा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच भगवान के विग्रहों की पूजा-अर्चना से हुई। इसी क्रम में स्तुति, वंदना और भजन-कीर्तन हुआ। मंदिर में प्रतिष्ठापित भगवान के विग्रहों के समक्ष 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। महर्षि गौतम आश्रम न्यास समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें आश्रमवासियों, साधु-संतों एवं वैष्णव जन ने शामिल हुए। न्यास समिति की ओर से आयोजित 7वें वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में म...