दरभंगा, मई 15 -- गौडाबौराम अंचल के बरदाहा गांव में बुधवार की अहले सुबह एक मकान के छत के गिरने से उसके मलवे में दबकर दस पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार पशु तस्करों ने तस्करी के लिऐ गोवंश को छुपाकर रखा था जर्जर मकान में। घटना की की सूचना मिलने पर बडगांव थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मलवे में दबे गोवंशौं को बाहर निकालने का काम शुरू किया।देर से आपरेशन शुरू होने के कारण दम घुटने से मलवे में दबे गोवंशों की मौत हो गई। घटनास्थल पर कैंप कर रहे बड़गांव थाना के प्रभारी एसएचओ अखिलेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरदाहा गांव में मकान के छत गिरने से उसके मलवे में दबकर सात गोवंश की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि तीन गोवंश को मकान के मलवे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में एक प...