नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-1 टाउनशिप के अंदर बनी सड़क पर अवैध तरीके से पार्किंग संचालन और शुल्क लेने का निवासियों ने आरोप लगाया है। लोगों का कहना है इसको लेकर बिल्डर प्रबंधन से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसाइटी में रहने वाले योगेश और अमरजीत ने बताया कि परिसर में अस्पताल सहित कई व्यावसायिक संस्थान हैं, जिनके संचालकों द्वारा उनके परियोजनाओं के सामने बनी सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। सड़क पर ही अवैध रूप से पार्किंग बना दी गई है। यहां पर वाहनों को खड़ा करने के लिए रुपये लिए जाते हैं, जो कि सरासर गलत है। यह सड़क लोगों की सुविधाओं के लिए बनाई गई है, जिस पर पार्किंग बना दी गई है। वहीं, इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। ऐसे में अधिक वाहनों के सड़क पर ख...