हल्द्वानी, जुलाई 22 -- - बिजली के साथ ही पेयजल का रहा संकट हल्द्वानी। सालभर मेंटेनेंस किए जाने के बाद भी ऊर्जा निगम की लाइन और पोल सप्लाई देने में फेल साबित हो रहे हैं। सोमवार को गौड़ धड़ा बिठौरिया में ट्रांसफार्मर के पोल टेढ़े होने से 15 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली नहीं होने पर लोगों को पेयजल का संकट भी झेलना पड़ा। ऊर्जा निगम करोड़ों रुपये खर्च कर साल भर लाइन मेंटेनेंस का काम करता है। सप्लाई बेहतर किए जाने का दावा कर दिनभर बिजली की कटौती की जाती है। वहीं अब मानसून में निगम की सप्लाई लगातार फेल हो रही है। रविवार देर रात हुई बारिश के दौरान पानी बढ़ने पर क्षेत्र में एक दीवार का हिस्सा ढह गया। दीवार के नजदीक की जमीन कमजोर होने से यहां लगे ट्रांसफार्मर के पोल टेढ़े हो गए। गनीमत रही कि पोल नजदीकी पेड़ से अटक गए। जिससे ब...