बेगुसराय, नवम्बर 10 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौड़ीडीह ग्राम में रविवार की देर शाम विद्युत स्पर्शाघात से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़-खड़ैहया निवासी सुरेंद्र महतो के 30 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त राजमिस्त्री गांव की सीमा से लगे गौड़ीडीह में तीन दिनों से घर का निर्माण कार्य कर रहा था। इसी क्रम में घर का पिलर बनाने के लिए वह लोहे का सरिया सीधा करने लगा तो निर्माणाधीन घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि करंट का जोरदार लगने के बाद अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रोसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ...