हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली इलाके में देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। किसी धारदार हथियार से युवक की हत्या करने की प्रारंभिक जानकारी पुलिस ने दी है। जानकारी के मुताबिक गौजाजाली निवासी एक व्यक्ति ने राजपुरा के रहने वाले 28 वर्षीय तरूण रावत निवासी राजपुरा पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तरूण को एसटीएच लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। हत्या कारण पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी हत्यारे की पत्नी के तरूण के साथ अवैध संबंध थे। जिस कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली है। एसपी सिटी...