हल्द्वानी, मार्च 11 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता आरटीआई कार्यकर्ता रविशंकर जोशी ने गौजाजाली में भूमि का उपयोग बदलने व भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए प्रकरण की शिकायत राजस्व सचिव, सचिव कार्मिक व जिलाधिकारी नैनीताल से की थी। शिकायत में अधिकारियों को बताया गया कि गौजाजाली क्षेत्र में बेशकीमती भूमि को भू उपयोग बदलकर बेच दिया गया। जिसके बाद भूमि में भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मामले में हस्तक्षेप करते हुए जमीन की दाखिल खरिज व मानचित्र स्वीकृत कराने की प्रक्रिया को रोका जाए। भूमि के रिकॉर्ड को खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जाए। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम परितोष वर्मा ने मंगलवार को तहसीलदार सचिन कुमार को प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस...