खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर 27 अगस्त से कटिहार पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी। जहां स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। स्थानीय लोगों की लंबे समय से ट्रेन के ठहराव की मांग पर रेलवे बोर्ड ने गत दिनों उक्त पहली एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव का निर्णय लिया था। जिसके बाद यहां दो मिनट का ठहराव दिया है। बता दें कि गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.05 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी। जहां से 08.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी 18.21 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी। फिर यहां से 18.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...