चमोली, नवम्बर 15 -- चमोली पुलिस की ओर से गौचर मेले में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक अजीत एवं प्रभारी एसओजी सतेंद्र बुटोला ने मेले में आए स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं व्यापारियों को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों को डिजिटल एरेस्ट, ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, फिशिंग, ओटीपी/केवाईसी अपडेट के नाम पर होने वाली ठगी और सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियों के बारे में विस्तार से जागरूक किया। कहा गया कि साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे से दूरी बनाई जाए और स्वयं के साथ दूस...