चमोली, अक्टूबर 5 -- गौचर में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के आयोजन के लिए जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज गौचर के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गई है। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, समितियों के पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...