चमोली, मई 5 -- चारधाम यात्रा की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को गौचर नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने यात्रा मार्ग और नगर क्षेत्र में उन सभी वाहनों को चिन्हित किया जो सड़क किनारे खड़े होकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इन वाहन चालकों और मालिकों को अपनी गाड़ियां तुरंत हटाने और गौचर स्थित मेला ग्राउंड में बनाए गए निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने सभी यात्रा वाहन चालकों, टैक्सी ऑपरेटरों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल गौचर मेला मैदान पर ही खड़ा करें।

हिंदी हिन्दु...