रुद्रप्रयाग, जून 25 -- केदारघाटी के रुद्रपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का गोचर भूमि पर 33 केवी विद्युत सब स्टेशन निर्माण का विरोध 99 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण 18 मार्च से 33 केवी सब स्टेशन का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिना उनकी सहमति के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन को किसी भी किमत पर बनने नहीं देगें। निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू देवी का कहना है कि हम विकास विरोधी नहीं हैं। जबकि यह मामला अभी न्यायालय में है। अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है। साथ ही कहा कि यह सब स्टेशन पहले कहीं अन्य जगह पर बनना था, किंतु पिटकुल जबरदस्ती हमारी गौचर भूमि पर इसे बना रही है। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष सुषमा देवी, सरोजनी देवी, सविता देवी,पुष्पा देवी, सरपंच मंगल सिंह, दीपनारायण शुक्ला, सुभाष शुक्ला आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...