चमोली, जून 16 -- आयुष विभाग द्वारा गौचर में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के प्रांगण में सोमवार को भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवपुरी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सौजन्य से आईटीबीपी के सैनिकों को प्राणायाम और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया। मुख्य अतिथि आईटीबीके डिप्टी कमांडेंट रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर प्रीति वर्मा ने धनवंतरी वंदना के साथ किया। वैद्य हिमांशु डिमरी ने सैनिकों को योग करने के महत्व के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...